टनकपुर में राजस्व विभाग और आरटीओ में अवैध खनन तस्करी को लेकर चलाया चैकिंग अभियान, आठ वाहन सीज
टनकपुर। खनन ओवरलोडिंग की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राजस्व और परिवहन विभाग ने टनकपुर के ककराली गेट में मंगलवार की देर रात चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आठ वाहनों को सीज किया गया।
प्रशासन को पिछले कई दिनों से चल्थी क्षेत्र से टनकपुर की ओर आने वाले खनन वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद एसडीएम आकाश जोशी और एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने टनकपुर चम्पावत ऑल वैदर रोड़ और ककराली गेट बैरियर में देर रात्रि तक चेकिंग अभियान जारी रखा। इस दौरान 20 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई कीगई और आठ वाहनों को को सीज किया गया है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि लगातार लंबे समय से ओवरलोड खनन वाहनों की शिकायत मिल रही थी। इस पर अभियान चला कर कार्यवाही की गई।
मालूम हो कि सोमवार को शक्तिमान एसोसिएशन की ओर से भी एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर ओवरलोडिंग की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। राजस्व व एआरटीओ की टीम ने 20 से अधिक वाहनों की चालानी कार्रवाई की। साथ ही वाहन संख्या यूके04सीबी/8201, यूके03सीए/2151, यूके05सीए/0438, यूके03सीए/4453, यूके03सीए/6468, यूके03सीए/3063, यूके03सीए/0027, यूके03सीए/1976 व यूके03सीए/1980 को सीज किया गया। चैकिंग अभियान के दौरान तीन लाख 85 हजार का राजस्व वसूला गया। इस टीम में उप निरीक्षक आनंद, उप निरीक्षक राजस्व ललित कुमार, वीरेंद्र नेगी आदि शामिल रहे।