जनपद चम्पावतशिक्षा

चम्पावत में शुरू हुई मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, बच्चों को स्कूल में मिलने लगा सुगंधित दूध

ख़बर शेयर करें -
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गड्यूड़ा में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत दूध का आनंद लेते बच्चे।

चम्पावत जिले में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना शुरू हो गई है। योजना के तहत प्राथमिक और जूनियर स्कूल के छात्र छात्राओं को सप्ताह में एक दिन मीठा और सुगंधित दूध दिया जाएगा। इस योजना से जिले के 20429 छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा। चम्पावत जिले के प्राथमिक और जूनियर स्कूल में गुरुवार को मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक बच्चों को फोर्टिफाइड मीठा सुगंधित दूध दिया जाएगा। डीईओ बेसिक चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार से योजना का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि हर सोमवार को बच्चों को दूध दिया जाएगा। सोमवार को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस में दूध देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 477 प्राथमिक स्कूलों में 11566 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। जबकि जूनियर में 198 स्कूलों में 8863 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इस तरह जिले भर में कुल 20429 विद्यार्थियों को सप्ताह में एक बार दूध दिया जाएगा। बताया कि प्राथमिक स्तर में एक बच्चे के लिए दस ग्राम दुग्ध चूर्ण को 100 एमएल गर्म पानी में मिलाया जाएगा। जबकि जूनियर में हर विद्यार्थी को 15 ग्राम दुग्ध चूर्ण में 150 एमएल गर्म पानी में मिलाया जाएगा। डीईओ बेसिक ने बताया कि उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन दुग्ध चूर्ण को हर सीआरसी तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है। जहां से दूध को संबंधित स्कूलों को भिजवाया जाएगा।