मुख्यमंत्री धामी ने एसडीएम टनकपुर कफल्टिया को किया सम्मानित

टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को बुधवार को हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि व दैवीय आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि मां पूर्णागिरि तहसील के उपजिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 की द्वितीय वैश्विक महामारी में अपनी ईमानदारी एवं योग्यता का परिचय देते हुए जनता को महामारी से बचाने के लिए दिन रात कार्य किया। वहीं अक्टूबर माह के द्वितीय सप्ताह में आई दो दिवसीय दैवीय आपदा में भी सेना एवं स्थानीय प्रशासन की मदद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर क्षेत्र की जनता को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया। गौरतलब है कि आपदा समाप्त होते ही मात्र और 48 घंटे के अंदर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का आंकलन करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों को चेक वितरण भी करवाए। एसडीएम द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ क्षेत्र के लिए कई नेक कार्य भी किए जा रहे हैं। सीएम द्वारा सम्मानित किए जाने पर राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के साथ ही अन्य गणमान्य एवं वरिष्ठ लोगों ने उप जिलाधिकारी को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

