मुख्यमंत्री धामी कल टनकपुर में, सरस मेले का करेंगे शुभारंभ

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद में एक दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम धामी 19 मार्च रविवार को सायं 4:45 बजे मिनी स्टेडियम हेलीपैड बनबसा में पहुचेंगे। उसके पश्चात 4:55 में टनकपुर से श्री खाटू श्याम मंदिर निकट एसबीआई टनकपुर से श्री खाटू श्याम जी मंदिर राजस्थान तक संचालित बस सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद सीएम टनकपुर में सरस आजीविका मेला स्थल पर पहुंचकर 5:15 बजे सरस आजीविका मेला का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद वे खटीमा को रवाना होंगे।

