मुख्यमंत्री धामी आज टनकपुर में, कैंप कार्यालय का लोकार्पण और ‘सशक्त बहन उत्सव योजना’ में करेंगे प्रतिभाग

टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय भ्रमण पर टनकपुर आ रहे हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री 16 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार) को टनकपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
जिलाधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11:30 बजे खेल मैदान शिव मंदिर परिसर छीनीगोठ टनकपुर पहुंचेंगे। यहां उनका पहला कार्यक्रम टनकपुर में नव-निर्मित कैंप कार्यालय भवन का शुभारंभ/लोकार्पण होगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री धामी सशक्त बहन उत्सव योजना कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, कार्यक्रमों समापन के पश्चात मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 1:00 बजे खेल मैदान शिव मंदिर परिसर छीनीगोठ टनकपुर से स्टेडियम हेलीपैड, टनकपुर जाएंगे। यहां से वह काशीपुर, उधम सिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
