मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले की इन 30 योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
टनकपुर। रोजगार मेले का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां 30 विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें चम्पावत विधानसभा अंतर्गत जिन योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें चम्पावत के अन्तर्गत टनकपुर में संचालित इन्जीनियरिंग कॉलेज की व्यवस्थाओं अन्तर्गत निर्मित कम्प्यूटर प्रयोगशाला / मैकेनिकल प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय, रा.इ.का.धौन में आर्ट क्राफ्ट कक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण, 13 डिस्ट्रक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अन्तर्गत सिलंटाक में स्थित टी-टूरिज्म हट की मरम्मत, व्यू प्वाईन्ट, कैफेटेरिया, टिकिट हाउस तथा फैन्सिंग कार्य। ग्राम पंचायत फागपुर के कुमाऊ खेड़ा तोक में सड़क निर्माण, चम्पावत नगर पुनर्गठन पम्पिंग पेयजल योजना, नाबार्ड 27 के अन्तर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के बनबसा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बनबसा में आन्तरिक सम्पर्क मार्गो में सीमेन्ट कंक्रीट, इन्टरलोकिंग टाईल्स निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
लोहाघाट विधानसभा अंतर्गत जिन योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें जीआईसी मडलक में साईन्स लेब आर्ट क्राफ्ट रूम एवं लाईब्रेरी एवं अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया जिसमें चम्पावत विधानसभा अंतर्गत राज्य आपदा मद के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के जनपद चम्पावत में तहसील, टनकपुर के अन्तर्गत हुड्डी नदी के बायें पार्श्व पर स्थित ग्राम छीनीगोठ की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना, राज्य आपदा मद के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के जनपद चम्पावत में तहसील टनकपुर के अन्तर्गत शारदा नदी के दायें पार्श्व पर स्थित ग्राम गैण्डाख्याली न०1 की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना। राज्य आपदा मद के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के जनपद चम्पावत में तहसील टनकपुर के अन्तर्गत हुड्डी नदी के बायें पार्श्व पर स्थित ग्राम बमनपुरी की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना। विधानसभा क्षेत्र चम्पावत शारदा नदी के दायें एवं बाए पार्श्व पर स्थित ग्राम कठौल एवं किचैल की बाढ़ सुरक्षा योजना। पर्यटन कार्यालय चम्पावत परिसर में बाउण्ड्री वॉल गेट एवं सीढ़ी निर्माण। खटोली तल्ली एवं मल्ली पेयजल योजना, चौड़ाडुमरखुरी एवं लमकनियां पम्पिंग पेयजल योजना, नीड़ तल्ली (रेट्रो) पेयजल योजना, धूरा (रेट्रो) पम्पिंग पेयजल योजना, मथियाबांज (रेट्रो) पम्पिंग पेयजल योजना, ककनई (रेट्रो) पम्पिंग पेयजल योजना। जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में ग्राम नायकगोठ गाँव से हनुमानगढ़ी-खेतखेड़ा तनवालखेडा मोटर मार्ग पर 125 मीटर स्पान आर्च मोटर सेतु का निर्माण कार्य व जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में सूखीढांग डांडा मीनार मोटर मार्ग का पुनः निर्मााण एवं सुधारीकरण लम्बाई 5.00 कि०मी०, जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत दयूरी-चल्थी तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य। (द्वितीय) चरण, स्टेज-1 लम्बाई 4.10 कि०मी० की योजनाओं का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार लोहाघाट विधानसभा अंतर्गत पंचेश्वर में एग्लिंग सेन्टर का निर्माण, जनपद चम्पावत के आदर्श राजकीय कन्या इण्टर कालेज खेतीखान में प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण (राज्य योजना), जनपद चम्पावत के आदर्श राजकीय इण्टर कालेज चौमेल में प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण (राज्य योजना), मझेड़ा खूना पम्पिंग पेयजल योजना, वल्सों पम्पिंग पेयजल योजना, चांचड़ी पम्पिंग पेयजल योजना, पखौटी सोलर पम्पिंग पेयजल योजना, चौड़ागूंठ पम्पिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया।