उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी पहुंचकर पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हिंसा की घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे और यहां घायलों व पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछी। साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर पहले से हो रहा था। लेकिन यह हमला सुनियोजित था। जिस तरह से हमारी पुलिस पर हमला हुआ है। यह बहुत ही दुख की बात है। यह देवभूमि है। इन लोगों ने कानून तोड़ा है और देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है। कई पत्रकारों को भी बुरी तरह से पीटा गया है। जिस तरह से उनकी हत्या का प्रयास हुआ है। जिन लोगों ने संपत्ति जलाई है। वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान हो रही है। उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहां जो भी सामान एकत्रित किया गया था उस पर कार्रवाई होगी।

Ad


मालूम हो कि हल्द्वानी हिंसा के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हैं। हल्द्वानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सीएम धामी लगातार हल्द्वानी पर नजर बनाये हुए हैं। बीती रात भी सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसके साथ ही सीएम कार्यालय भी हल्द्वानी हिंसा मामले की पल पल अपडेट ले रहा था।


अब इसी कड़ी में सीएम धामी हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी ने सबसे पहले इस हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने सभी का हालचाल जाना। सीएम धामी ने घायल पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की। सीएम धामी ने कहा हल्द्वानी में हुई घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा उपद्रवियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने कहा हल्द्वानी में सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है। उन्होंने कहा हमला करने वाले उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सीएम धामी ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से साथ बैठक की। जिसमें सीएम धामी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सीएम धामी ने सभी लोगों से शांति की अपील की। सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड देवभूमि है। यहां किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad