उप चुनाव # अलग ही अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देख हुए गदगद
चम्पावत उप चुनाव के लिए नामांकन से लेकर मुख्य बाजार में हुई जनसभा तक सीएम पुष्कर सिंह धामी अलग ही अंदाज में नजर आए। सीएम धामी के साथ ही उनके समर्थकों का उत्साह भी देखने लायक था। रोड शो के जरिए जहां उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया, वहीं जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर वह गदगद नजर आए। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया। जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चम्पावत पिथौरागढ़ और मैदान को जोड़ने का काम करेगा। सीएम ने कहा कि जब मेरा परिवार डीडीहाट से खटीमा जाता था तो बीच में चंपावत पड़ता था। मेरी मां कहती थी कि चम्पावत के लोग बहुत ही अच्छे हैं और व्यवहारिक होते हैं। विधायक कैलाश गहतोड़ी यह साबित किया है। उन्होंने कहा कि चम्पावत के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।
अपनी भाषा में जनता से किया संवाद
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत की जनता से विकास का वादा किया। उन्होंने पहाड़ी में कहा कि ‘मैं तुमर चेल छूं। तुमुल ख्याल रखना छ। यांक लोग सब लोग की मदद करनान। मैं तुमर हर सुख दुख में काम उन। तुमर धन्यवाद करनहन शब्द नहोनी। अब सब तुम्हारे हाथ में छ। इसी के साथ सीएम ने अपना संबोधन खत्म किया। इन पक्तियों में सीएम ने जनता से कहा कि मैं आप सब के साथ हूं। आप सभी अपना ख्याल रखें। मैं आपके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा। अब सब आपके हाथ में है।