उत्तराखण्डटनकपुरनवीनतम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत टनकपुर पहुंचे, आरएसएस प्रांत सेवा प्रमुख की माता के निधन पर शोक जताया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंगलवार को टनकपुर पहुंचे। यहां वे ज्ञानखेड़ा स्थित आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख पवन गड़कोटी के आवास पर पहुंचे और उनकी माता शांति गड़कोटी (70) के निधन पर शोक जताया। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर शोक जताया।

मुख्यमंत्री रावत अपराह्न बाद यहां पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर टनकपुर स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद सीएम पवन गड़कोटी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने पवन की माता स्वर्गीय शांति गड़कोटी को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व स्टेडियम में भाजपाइयों व प्रशासन ने उन्हें व उनके साथ आए भाजपा प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल को रिसीव किया। इस अवसर पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार ललित मोहन तिवारी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, एआरटीओ रश्मि भट्ट, पवन के भाई ग्राम विकास अधिकारी तपन गड़कोटी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, एसओ टनकपुर जसवीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष बनबसा धर्मवीर सिंह सोलंकी, एसआई मनोज सिंह, अंजू यादव, राम सिंह राणा, भाजपा नेता रोहताश अग्रवाल, शिवराज सिंह कठायत, पूरन सिंह महरा, मुकेश जोशी, अक्षत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष पाठक ने सीएम के समक्ष उठाया खाम भूमि का मामला
टनकपुर। यहां पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने खाम भूमि का मुद्दा उठाया। उन्होंने लीज की भूमि का नियमितीकरण किए जाने की मांग की। सीएम तीरथ सिंह रावत एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को इस मामले की फाइल तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने बताया कि इस मुद्दे पर नगर पालिका बोर्ड द्वारा भी प्रस्ताव पास किया गया है। जिसको लेकर लगातार पत्राचार जारी है।