क्राइमजनपद चम्पावत

चम्पावत जिले में चिटफंड कंपनी ने लोगों के साथ की लाखों रुपये की धोखाधड़ी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। जनहित निधि लिमिटेड चिटफंड कंपनी पर लोगों के साथ लाखों रुपये धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी कंपनी के निदेशक सहित छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर के अनुसार एसओ मनीष खत्री ने बताया है कि चम्पावत के ग्राम बरदोली निवासी अमित प्रसाद भट्ट ने थाने में तहरीर देकर कहा कि जनहित निधि लिमिटेड की ओर से लोहाघाट के डाक बंगला रोड पर जून 2017 से मई 2021 तक अपनी शाखा खोली गई थी, जिसमें विभिन्न स्थानों के करीब 250 लोगों ने 59 लाख 17 हजार 450 रुपये जमा कराए गए थे। कंपनी ने धोखाधड़ी कर लोगों की ओर से एफडी, आरडी के माध्यम से जमा धनराशि हड़प ली है। एसओ खत्री ने बताया कि अमित की तहरीर पर कंपनी के निदेशक अजय कुमार यादव के अलावा कविता केसरवानी, रवीश कुमार, ममता यादव, अभिषेक यादव, प्रीतम सिंह यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 व धारा तीन उत्तराखंड निक्षेपक (जमाकर्ता) वित्तीय संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसओ ने बताया कि मामले की विवेचना एसआई नवल किशोर को सौंपी गई है। एसओ ने बताया कि इससे पूर्व में इसी कंपनी के खिलाफ टनकपुर थाने में भी मामला दर्ज है।