चिट्टी भेजो अभियान : चम्पावत जिले से कांग्रेसियों ने पीएम को भेजी दो हजार चिट्टियां
चम्पावत। कांग्रेस के चिट्ठी भेजो अभियान का रविवार को समापन किया गया। पार्टी ने चम्पावत जिले से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को दो हजार चिट्टियां भेजने का दावा किया है।
कांग्रेस कार्यालय में हुए कार्यक्रम में समापन अवसर पर भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेजी गई। इस दौरान हुई पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत और पूर्व एआईसीसी सदस्य निर्मला गहतोड़ी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत आठ अप्रैल से की गई थी। बताया कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया कि चिट्ठी में महंगाई, भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को उठाया गया। इसके अलावा पुलवामा हमले में शहीद परिवारों की मांग पर न्यायिक जांच करने, सेना और अर्द्धसैनिक बलों में रिक्त पद भरने, अडानी समूह से संबंधों का खुलासा करने, अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच, एससी विकास बजट में कटौती करने, गुजरात बंदरगाह में 41643 करोड़ मूल्य के पकड़े गए नशीले पदार्थों की जांच करने समेत विभिन्न मुद्दों को चिट्ठी के जरिए उठाया गया। कार्यक्रम में मोहन सिंह अधिकारी, नीरज वर्मा, अशोक वर्मा, प्रकाश बोहरा, जगदीश जोशी, अनुज गहतोड़ी, धीरज गहतोड़ी, अभिषेक तड़ागी आदि मौजूद रहे।