टनकपुर

मौसम अलर्ट # गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए किया गया ​मंथन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने संभावित बाढ़ व जलभराव की समस्या से निबटने के लिए एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की। एसडीएम ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत व एनएच के अधिकारियों के साथ पांच दिन के मौसम अलर्ट को लेकर बैठक का आयोजन किया। जिसमें कल ककराली गेट से जगबुडा पुल कब 13 ग्राम सभाओं का निरीक्षण का निर्णय लिया गया। वहीं बाढ़ से प्रभावित होने वाली ग्राम सभाओं का जायजा लेने की बात भी तय हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की जनता एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएगा और बरसात से पहले वहां पर सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया गया है। ​पिछले दिनों हुई बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई थी। जिसको लेकर प्रशासन एवं अन्य विभागों के साथ बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने की तैयारी कर ली गई है। निरीक्षण के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निजात दिलाने, ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में जलभराव ना हो सके इसको लेकर कार्य किए जाएंगे। स्थानीय लोगों को जलभराव से निजात दिलाई जाएगी। बैठक में एपीएस बिष्ट, बीसी कांडपाल, पिंकी आर्य, गोविंद गिरी, प्रतिभा जोशी, अजय जुकरिया, अमर सिंह मंगला आदि मौजूद रहे।