सिटीजन पुस्तकालय # दिखने लगे हैं अच्छे परिणाम, युवाओं को मिल रहा खासा लाभ
टनकपुर। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया द्वारा क्षेत्र में खोले गए पुस्तकालयों की सीरीज अब अच्छे परिणाम देने लगे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की सफलता में पुस्तकालयों की महत्वपूर्ण भूमिका साबित है रही है। पुस्तकालय में आकर निरंतर तैयारी करने वाले कई लोगों का चयन हाल के दिनों हुआ है। गुरुवार को नागरिक पुस्तकालय से जुड़े एक ओर अभ्यर्थी का चयन रक्षा मंत्रालय में जूनियर इंजीनियर के रूप में हुआ है। इससे पुस्तकालय से जुड़े अन्य लोगें का भी उत्साह दोगुना बढ़ गया है।सभी ने इसका श्रेय एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को दिया है व सफल अभ्यर्थी मोहित सिंह देउपा को बधाई दी है। पुस्तकालयों में स्तरीय प्रतियोगी किताबें, मैगज़ीन, जर्नल के साथ ही समाचार पत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही एसडीएम हिमांशु कफल्टिया स्वयं भी मार्गदर्शन करते रहते हैं। टाइम मैनेजमेंट व अन्य टिप्स भी दे रहे हैं। एसडीएम अपने व्यस्तम प्रशासनिक कार्यों से समय निकाल युवाओं को को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं। युवाओं को समय के सदुपयोग के बारे में भी बता रहे हैं। पुस्तकालय में आने वाले सभी बच्चों ने अपने साथी की सफलता पर खुशी जताई है व जल्द इस लाइब्रेरी से ओर अच्छे रिजल्ट देने का संकल्प दिया है। एसडीएम हिमांशु व गुंजन कफल्टिया ने भी मोहित को बधाई देकर उनके व अन्य सभी प्रतियोगी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।