खेतीखान में भी खुली सिटीजन लाइब्रेरी, ग्रामीणों ने किया मोहित देउपा का स्वागत
खेतीखान। चम्पावत जिले के खेतीखान में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 22वीं ‘जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी‘ का शुभारंभ हुआ। पंचायत घर खेतीखान में खोली गई लाइब्रेरी का उद्घाटन बयोवृद्ध शिक्षाविद चिरंजी लाल वर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को मनुष्य के जीवन में शिक्षा व पुस्तकों के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लोवर पीसीसी की परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए बांजगांव निवासी मोहित देउपा पुत्र गिरिराज सिंह देउपा को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के तहत जनपद चम्पावत में 16 व प्रदेश में कुल 21 पुस्तकालय खोले जा चुके हैं। खेतीखान में चम्पावत जिले की 17वीं लाइब्रेरी खोली गई है। सिटीजन लाइब्रेरी की परिकल्पना टनकपुर के एसडीएम रहे हिमांशु कफल्टिया ने की थी, जो धीरे धीरे विस्तार रूप ले रही है। सिटीजन लाइब्रेरी के अनिल चैधरी पिंकी ने बताया कि लाइब्रेरी खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों की मदद करना तथा उन्हें किताबें और सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर गिरिाज सिंह देउपा, गोपाल मनराल, पूर्व प्रधान मुकेशराज सिंह देउपा, दरबान महरा, माधवानंद गहतोड़ी, डिगराज माहरा, सतीश चन्द्र ओली, प्रदीप ओली, सुरेन्द्र बोहरा, मधुसुदन ओली, कर्नल ज्ञान सिंह देव, आलोक वर्मा, कैप्टन उमेश्वर सिंह, नरेंद्र बोहरा, महादेव जोशी, हिमांशु परिध्यानि, डिगराज सिंह, हिमांशु गहतोड़ी, दिपांशु परध्यानी, प्रदीप भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे थे।