एनएच में नाली निर्माण कराए बगैर डामरीकरण किए जाने का नागरिकों ने किया विरोध
चम्पावत। जिला मुख्यालय के जूप वार्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाली का निर्माण कराए बगैर डामरीकरण कराने का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था की ओर से बिना नाली बनाए ही डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण पानी सड़क पर आ रहा है और डामर की मजबूती कमजोर हो रही है। उन्होंने बताया है कि कार्यदाई संस्था की ओर से जूप में 15 दिन पूर्व नाली निर्माण के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। जिससे स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के साथ कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जूप में सड़क से गांव को जोड़ने वाला रास्ता भी खुदान से बंद हो गया है। जिससे यहां निवास करने वाले 50 से अधिक परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। विरोध करने वालों में विनोद पटवा, सुंदर बोहरा, रमेश भंडारी, चूड़ामणि भट्ट, रश्मि बिष्ट, ममता, दुर्गा दत्त, रमेश भट्ट, कमल बोहरा आदि शामिल रहे। इधर एनएच के जेई विपिन जोशी का कहना है कि शीघ्र ही नाली निर्माण कर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।