चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

सफाई कर्मियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने विभागों को दिए स्पष्ट दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर में सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने किया पर्यावरण मित्रों से संवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

Ad

टनकपुर/चम्पावत। उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने मंगलवार को टनकपुर नगर पालिका सभागार में सफाई कर्मियों और पर्यावरण मित्रों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष मकवाना ने टनकपुर, चम्पावत और बनबसा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ईपीएफ, वर्दी, चिकित्सा सुविधा और उचित वेतनमान जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सफाई कर्मियों को मानवीय गरिमा के अनुरूप सुविधाएं और सम्मान मिलना चाहिए। मकवाना ने ‘नमस्ते योजना’ के अंतर्गत सभी सफाई कर्मियों को मैनुअल स्कैवेंजर्स के रूप में पंजीकृत कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा और बीमा कवर जैसी सेवाओं को समयबद्ध उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा जल संस्थान श्रम प्रवर्तन विभाग,को निर्देश दिए कि वे सफाई कर्मियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दें और लाभार्थी किट एवं सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराएं।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेखा देवी, नगर पालिका चम्पावत के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, टनकपुर के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, बनबसा नगर पंचायत के ईओ दीप चंद्र बुढलाकोटी, जल संस्थान के सहायक अभियंता बहादुर सिंह, टनकपुर सीएमएस घनश्याम तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेश पांडे, देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार वाल्मीकि, आयोग की सदस्य मुन्नी देवी, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad