सीएम ने विधायक अधिकारी के घर पहुंच नवदंपती को दिया आशीर्वाद


हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपराह्न रामपुर रोड स्थित लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के घर पहुंचे। उन्होंने विधायक के पुत्र सुंदर सिंह अधिकारी और पुत्रवधू नेहा को नवदांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। बीते सोमवार को सुंदर का विवाह भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी की पुत्री नेहा के साथ हुआ था। मुख्यमंत्री दोपहर बाद करीब पौने चार बजे विधायक आवास पहुंचे। वे करीब 17 मिनट तक विधायक के आवास पर रुके। मुख्यमंत्री ने इस दौरान परिवार वालों को भी बधाई दी। इसके बाद वे गोलापार हैलीपैड के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर डीएम वंदना, आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, मेयर जोगेंद्र रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आदि मौजूद रहे।

