उत्तराखण्डनवीनतम

सीएम धामी बने ‘नायक’, आरटीओ से पहले दफ्तर पहुंचे और आरटीओ को कर दिया निलंबित

ख़बर शेयर करें -







उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत से उप चुनाव लड़ रहे हैं। चम्पावत में उप चुनाव का रण सजा हुआ है, बावजूद इसके वे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की दिक्कतें दूर करने में जुटे हुए हैं। बुधवार की सुबह उन्होंने देहरादून में आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जब वहां की हालात देखे तो दंग रह गए।




आरटीओ कार्यालय में न तो साहब पहुंचे थे और न ही उनके करीब 80 प्रतिशत मातहत ही। इस पर सीएम धामी काफी गंभीर हो गए। उन्होंने आरटीओ कार्यालय में बैठे बैठे ही जिम्मेदार अधिकारी को फोन कर आरटीओ को निलंबित करने और गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान जारी कर दिया। सीएम धामी के ‘नायक’ रूप को देख कर हर कोई सकते में आ गया। देहरादून के आरटीओ को निलंबत किए जाने से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अन्य विभागों के कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है।