जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमहादसा

पूर्णागिरि मेले में हुए हादसे के मृतकों के परिजनों को एक लाख व घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान, हादसे पर सीएम धामी ने गहरा दुख जताया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टनकपुर के ठुलीगाड़ में हुई बस दुर्घटना में पूर्णागिरि मेले के श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा दुख एवं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपने संदेश में कहा कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कांमना की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मृत लोगों के परिवार एवं घायल व्यक्तियों को सरकार हर संभव मदद करेगी।

दुर्घटना की जानाकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने तत्काल टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल जाना और दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के साथ दुख संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना माँ पूर्णागिरि से की और सरकार द्वारा हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मृत लोगों के परिवार जनों को 1 लाख की तथा घायालों को 50 हजार की अनुमन्य धनराशि नियमानुसार दी जाएगी।

प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से वार्ता कर घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के लिए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी को निर्देश दिए और प्रशासन द्वारा हर संभव मदद देने को कहा। गौरतलब है कि गुरुवार को ठुलीगाड़ में एक बस की चपेट में आने से 5 श्रद्धालुओं की मृत्यु तथा 7 श्रद्धालु घायल हुए। जिला प्रशासन द्वारा शवों एवं घायलों को उनके मूल स्थान तक पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर भेजा गया। घटना के तुरंत बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने भी घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए टनकपुर जिला चिकित्सालय पंहुचकर घायलों का हाल जाना।