सीएम धामी ने अनाथ बालक के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 50 हजार दिए
चम्पावत। तल्लादेश क्षेत्र के एक अनाथ बालक के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 50 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत धनराशि का चेक बालक को सीएम कैंप कार्यालय में नोडल अधिकारी बृजवाल ने सौंपा।
रियांसी बमनगांव निवासी विकास सिंह रैंसवाल के माता- पिता नहीं हैं। पिता की 5 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और मां का भी कुछ समय पहले निधन हो गया था। विकास सिंह रैंसवाल के परिवार की कठिनाइयों को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने दोनों भाई-बहनों की पढ़ाई के लिए भी प्रयास किए हैं। वर्तमान में उन्हें चार-चार हजार रुपये मासिक पेंशन मिल रही है। विकास सिंह रैंसवाल हाईस्कूल में और उनकी छोटी बहन पांचवीं में पढ़ रही है। इस दिशा में जिले के शिक्षा अधिकारियों से बात कर उनके लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में रहने और पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। गांव के जमन सिंह और कमल सिंह भी बच्चों की मदद कर रहे हैं।
