उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

सीएम धामी ने पेरिस ओलंपिक से लाैटे चार खिलाड़ियों को किया सम्मानित, ट्रांसफर की धनराशि

Ad
ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दाैरान सीएम धामी ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों लक्ष्य सेन, सूरज पंवार, अंकिता ध्यानी और परमजीत सिंह बिष्ट को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को डिजिटल माध्यम से धनराशि भी हस्तांतरित की।

Ad

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमने इस वर्ष मेडल लाने वाले प्रदेश के 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रदान की है। कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए विधेयक भी पास कर दिया गया है। राज्य में खेल विश्वविद्यालय बनने से हमारे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, सुविधायें एवं अवसर प्राप्त होंगे। बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए खेल किट खरीदने हेतु दी जाने वाली धनराशि 3000 से बढ़ाकर 5000 कर दी गई है। सीएम ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि हमारे प्रदेश को आगामी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिए एक बड़ा अवसर है।

Ad