सीएम धामी ने वनग्नि की बढ़ती घटनाओं पर रोक को प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश
उत्तराखंड राज्य में वानाग्नि सत्र 2022 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक कर आग पर काबू पाने एवं बबबबबढ़ती वनग्नि की घटनाओं को रोकने हेतु एक प्रभावी करवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जंगल में लगने वाली आग हमारे राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य में ह्रास के साथ साथ सभी प्रकार के वन्यजीव एवं पारिस्थितिक संतुलन के लिए बहुत हानिकारक है। उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट समिति का गठन कर तथा सामुदायिक सहयोग से फॉरेस्ट फायर पर लगाम लगाने हेतु ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने वीसी में बताया की जनपद चम्पावत में इस वर्ष वनाग्नि की 79 घटनाएं सामने आई हैं। जिस पर काबू पाने हेतु सक्रिय कार्रवाई की गई है। साथ ही जिलाधिकारी भंडारी ने डीएफओ चम्पावत को निर्देशित करते हुए जंगल की आग पर लगातार निगरानी करने को कहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दलों का सहयोग भी लिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल के बच्चों को भी वनाग्नी के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं एवं प्रत्येक स्कूल में एक फॉरेस्ट क्लब का गठन किया जाए, जिसमें क्लब को संचालित करने का जिम्मा प्रिंसिपल को दिया जाए। वीसी में एसपी देवेन्द्र पींचा, डीएफओ आरसी कांडपाल, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।