सीएम धामी ने कैंप कार्यालय में ‘जन संवाद’ कर सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ के अंतर्गत ‘जन संवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कई संगठनों व लोगों ने अपनी समस्याओं को सीएम के समक्ष प्रमुखता से रखा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो समस्या जिला स्तर पर हल हो सकती है, उनका समाधान निर्धारित समय पर होना चाहिए। वह समस्या शासन या उनके स्तर पर नहीं आनी चाहिए। जिला स्तर पर होने वाले कार्यों की फाइल सचिवालय स्तर में आने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे चम्पावत को एक मॉडल जिले के रूप में विकसित करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शारदा घाट का निर्माण नमामि गंगे के अंतर्गत हो इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को नियमित माँ शारदा की आरती करने हेतु नमामि गंगे के अंतर्गत प्रस्ताव दिए जाने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालु हमारे चम्पावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ के साथ ही अन्य जिलों में घूमे इसके लिए हम मंदिर माला मिशन के अंतर्गत पौराणिक मंदिरों एवं स्थानों को जोड़कर एक सर्किट के रूप में विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा पूर्णागिरि को रोपवे से जोड़ने का कार्य जल्द ही किया जाएगा, दूरदराज सीमांत गांव के विकास हेतु सरकार गांव में चौपाल कार्यक्रम की व्यवस्था करने जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने खूना निवासी फकरुद्दीन को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया। इस दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, सीडीओ आरएस रावत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम हिमांशु कफलटीया एवं अन्य लोग मौजूद रहे।