सीएम धामी ने अपने जन्मदिन पर युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, जानें प्रदेश के युवाओं को मिलने जा रहा है क्या लाभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश के युवाओं के लिए तोहफा दिया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा है कि 31 मार्च 2022 तक बेरोजगार युवाओं को आवेदन शुल्क से राहत दी जा रही है। लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और प्राविधिक शिक्षा परिषद, चिकित्सा सेवा बोर्ड के साथ जो भी भर्ती की जाएगी, उसमें आवेदन करने वाले युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

