सीएम धामी पहुंचे सीमांत के ग्राम मंच में, हर घर तिरंगा अभियान में हुए शामिल, क्षेत्र के विकास के लिए की कई घोषणाएं

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद के दो दिवसीय दौरे के तहत आज सीमांत तल्लादेश के ग्राम मंच पहुंचे और हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी कीं।
मंच पहुंचने के बाद सीएम ने सर्वप्रथम बाबा गोरखनाथ को दोनों हाथ जोड़कर शीश झुकाकर प्रणाम किया और कहा कि यह तल्लादेश का क्षेत्र बाबा गोरखनाथ की भूमि वास्तव में बहुत पूज्य भूमि है और बाबा गोरखनाथ की कृपा से आपने मुझे उत्तराखंड प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया है। जिसके लिये मैं सदैव यहां की जनता का दिल से आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा घोषणा की थी कि मंच में उप तहसील का संचालन करेंगे और आज बाबा गोरखनाथ की कृपा से उप तहसील का संचालन शुरू हो गया है और हम कोशिश करेंगे उप तहसील का संचालन और प्रभावी तरीके से हो।


उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों की सुविधाओं हेतु अस्पतालों में डाक्टरों की कोई कमी न हो जिसके लिए हमेशा प्रयास किया है और अभी अस्पतालों में डाक्टरों की तैनाती भी होने लगी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की व्यवस्था, संपर्क मार्गों, बिजली, कनैक्टिविटी की यहां जो भी दिक्कत है उसे पूरा करने के लिये प्रस्ताव दिये हैं और उन पर कार्य हो रहा है। यह मेरा संकल्प है कि आने वाले समय में यहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और लोगों को इधर उधर न जाना पड़े। इसके लिए सरकार कार्य कर रही है और आने वाले समय में यह सीमान्त क्षेत्र विकास की धाराओं में आयेगा।
सीएम ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवाहन पर आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। तिरंगा हमारी आन बान, और शान है इसलिए इसे घरों में प्रदर्शित करें। इस तिरंगे के लिए, भारत की आजादी के लिए न जाने कितने लोगों ने अपना बलिदान दिया। यह अमृत महोत्सव उन सबको स्मरण करने का समय है। उन्होंने कहा देश के गृहमंत्री से इस सीमान्त क्षेत्र में विकास के लिए बजट की धनराशि बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के लिए भारत सरकार को 1200 टावरों मिलने का प्रस्ताव गया है, जिसे भारत सरकार ने स्वीकृती दे दी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की सभी को बधाई दी ओर वहां उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा धागा बांधा और उनके दीर्घायु की कामना की।
सीमांत मंच में बनेगा स्थाई हैलीपेड, जीआईसी तक बनेगी सड़क, सीएम ने क्षेत्र के विकास के लिए की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने तामली मुख्य मोटर मार्ग से राजकीय इण्टर कालेज मंच में स्थाई हैलीपेड का निर्माण एवं सड़क का निर्माण, राजकीय इण्टर कालेज मंच में फील्ड का विस्तारिकरण, राजकीय इण्टर कालेज मंच में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति प्रदान की जायेगी, राजकीय इण्टर कालेज मंच और तामली में एनसीसी की स्वीकृति की जायेगी, गोरखनाथ मंदिर गेट से सौराई भनार मॉ रणकोची मंदिर क्षेत्र के लिए सड़क प्रस्तावित की जायेगी, तल्लादेश में दूर संचार की व्यवस्था हेतु जो भी जरूरी कदम है उठाये जायेंगे की घोषणा की। कार्यक्रम में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।
