उत्तराखण्ड

खटीमा गोलीकांड की बरसी पर सीएम धामी ने शहीदों को किया नमन, राज्य आंदोलनकारियों को दिया ये तोहफा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर के खटीमा में राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया। शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम शहीदों के शब्दों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य का निर्माण करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। सीएम धामी ने कहा हम आंदोलनकारियों के अनुरूप राज्य बनाने के लिए आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड को हिंदुस्तान का आदर्श राज्य बनाएंगे। राज्य आंदोलनकारियों के पुनः चिह्नीकरण संबंधी शासनादेश जारी किया जाएगा। 31 दिसंबर तक उसकी डेट लाइन होगी। उन्होंने कहा कि पेंशन के मामले में आश्रितों को भी पेंशन प्रदान की जाएगी। सरकारी सेवा से आंदोलनकारियों को हटाने के उच्च न्यायालय के जो आदेश पारित किए गए हैं। इस संबंधी उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका की जाएगी। आगे भी पैरवी की जाएगी।


सीएम ने कहा कि एक सितंबर 1994 का दिन नहीं भूल सकते। जब निहत्थे आंदोलनकारी राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। उस दिन यहां लाठीचार्ज हुआ और गोलीकांड हुआ। हम सबके जेहन में है। उस दिन को प्रत्येक वर्ष शहीद दिवस, शहादत दिवस, स्मरण दिवस के रूप में मनाते हैं। सभी शहीदों को नमन। जिनके कारण ये ये राज्य प्राप्त हुआ। शहीदों के परिजनों का सम्मान करके खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। सीएम ने कहा कि मैं मुख्य सेवक के रूप में आपसे कहना चाहता हूं कि हम शहीदों के शब्दों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य का निर्माण करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उत्तराखंड राज्य की जन्मभूमि है तो मेरी विधानसभा खटीमा। हमें राज्य इसी बलिदानों के कारण मिला है। हम शहीदों के सपनों को साकार करना चाहते हैं। हर बार यहां घोषणा होती है, हर साल याद किया जाता है। आज खुशी है कि हमारा शहीद स्मारक बनने की प्रक्रिया में तैयार हो गया है। हम ऐसा उत्तराखंड बनाएं, जिसके लिए शहीदों ने बलिदान दिया। मेरी विधानसभा खटीमा उत्तराखंड राज्य की जन्मभूमि है। हमें राज्य इसी बलिदानों के कारण राज्य मिला है।

Ad