जनपद चम्पावतराजनीति

सीएम धामी ने रिकॉर्ड जीत के बाद जिलाध्यक्ष पाठक के माता पिता से लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -




टनकपुर। उप चुनाव में रिकॉर्ड 55025 वोटों से जीत दर्ज कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चम्पावत से सभी देवतुल्य जनता का अभिवादन करते हुए ककरालीगेट पहुंचे। जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।




ककरालीगेट में स्वागत उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ककरालीगेट में भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक के निवास पर गए। जहां पर मुख्यमंत्री श्री धामी का जिलाध्यक्ष दीप पाठक की माताजी श्रीमती भागीरथी पाठक ने तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर मुख्यमंत्री धामी ने जिला अध्यक्ष दीप पाठक के माता पिता से आशीर्वाद लेते हुए प्रचंड जीत के लिए सबका धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ सांसद अजय टम्टा, विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी सहित परिवार के सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सीएम धामी के इस सरल सहज व्यहवहार की सराहना की।




Ad