उत्तराखण्डनवीनतममौसम

सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम से लिया हालात का जायजा, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से कई जगह पर हो रही बरसात के चलते नदियां उफान पर हैं। वे अपने रास्ते में आने वाली सड़कों, पुलों व आसपास के गांवों को चपेट में ले रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत बचाव के कार्यों को लेकर खुद मोर्चे पर डटे हुए हैं। उन्होंने राजधानी के आसपास के इलाकों में हुई तबाही का स्वयं मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर वहां से स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल में भर्ती घायल आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आपदा कंट्रोल रूम भी पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से बात करते हुए प्रदेशभर के हालात का जायजा लिया और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू के साथ ही यहां फंसे लोगों को बाहर निकालने समेत उनके खाने-पीने की व्यवस्था के निर्देश भी दिए। उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते और कई इलाकों में बादल फटने के चलते काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश में कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं तो कहीं पर पुल टूटने की भी खबरें सामने आ रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। 13 लोग लापता हैं। तीन गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट के माध्यम से अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। अब तक 13 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रदेश में जो भारी बारिश हुई है और उससे जो नुकसान हुआ है उसको लेकर वह गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे। सेना की भी मदद ली जाएगी।
उधर, भारी बारिश से राज्य में दो पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि पांच गौशालाओं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। उधर चार मार्ग ऐसे हैं, जहां बेहद ज्यादा नुकसान हुआ है और इनको फिर से बनाने में काफी वक्त लगेगा।