सीएम धामी ने वर्चुअल रूप से किया ज्ञान केन्द्रों, डायलिसिस मशीन एवं नगर निकाय वेबसाइटों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चम्पावत में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नगरीय सेवाओं को दी नई गति
देहरादून/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से जनपद चम्पावत में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नगरीय सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में तीन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इन पहलों से जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगरपालिका परिषद् चम्पावत, लोहाघाट एवं टनकपुर की आधुनिक, सुरक्षित एवं उपयोगकर्ता-अनुकूल वेबसाइटों का अनावरण, विभिन्न मुख्यमंत्री ज्ञान केन्द्रों का लोकार्पण तथा उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन का शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री ने जनपद में स्थापित मुख्यमंत्री ज्ञान केन्द्रों का लोकार्पण भी किया। इनमें शक्ति कक्ष जिला पुस्तकालय चम्पावत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटी, सैन्दर्क, नौमाना सहित अन्य स्थानों पर संचालित केन्द्र शामिल हैं। ये ज्ञान केन्द्र विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षिक संसाधन, गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री एवं शांत अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराकर शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। इन ज्ञान केन्द्रों के माध्यम से जनपद के दुर्गम एवं दूरस्थ ग्रामों के छात्र-छात्राओं को उनके ही गांव में वर्ष भर 24×7 पठन-पाठन से संबंधित समस्त आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। बताया गया कि ये केन्द्र अनुपयोगी शासकीय भवनों एवं विद्यालय भवनों में स्थापित किए गए हैं।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि भविष्य में जनपद के अन्य अनुपयोगी शासकीय भवनों एवं संरचनाओं में भी ऐसे ज्ञान केन्द्रों के विस्तार की योजना है, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पल्सों की कक्षा 09 की छात्रा पूजा भट्ट तथा छात्र मनोज जोशी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ज्ञान केन्द्र के माध्यम से उन्हें अपने गांव में ही पढ़ाई की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही उनके बड़े भाई-बहनों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवश्यक संसाधन गांव में ही सुलभ हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में स्थापित अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन का भी लोकार्पण किया। यह मशीन कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा सीएसआर (CSR) मद से लगभग 13 लाख रुपये की लागत से उपलब्ध कराई गई है। डायलिसिस सेवा प्रारम्भ होने से किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को अब उपचार हेतु अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय, धन एवं मानसिक तनाव की बचत होगी। यह सुविधा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी। मशीन के उद्घाटन अवसर पर ग्राम बोहरागोठ निवासी मरीज 48 वर्षीय गंगा देवी का डायलिसिस किया गया। अब तक उन्हें डायलिसिस कराने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी जाना पड़ता था। आज से गृह क्षेत्र में ही डासलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने जनपद के लोहाघाट, चम्पावत एवं टनकपुर नगर निकायों की आधुनिक वेबसाइटों का भी लोकार्पण किया। इन वेबसाइटों के माध्यम से नगरीय प्रशासन में पारदर्शिता एवं सुचिता को बढ़ावा मिलेगा तथा शासन और नागरिकों के मध्य संवाद अधिक सशक्त एवं प्रभावी होगा। अब नागरिक घर बैठे ही यूज़र चार्ज का भुगतान, विभिन्न ऑनलाइन आवेदन, शिकायत निस्तारण, प्रमाण पत्रों से संबंधित सेवाएं एवं अन्य नगरीय सुविधाओं का लाभ सरल, सुरक्षित एवं त्वरित रूप से प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष चम्पावत प्रेमा पांडेय, लोहाघाट पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, पालिकाध्यक्ष टनकपुर विपिन वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये योजनाएं जनपद के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनपद चम्पावत में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए की गई ये पहलें अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी। एक ओर जहां अनुपयोगी भवनों में ज्ञान केन्द्रों के संचालन से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा, वहीं युवाओं को अपने घर से दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। गांव में ही बेहतर शैक्षिक संसाधन उपलब्ध होने से पलायन पर भी प्रभावी नियंत्रण लगेगा।

मुख्यमंत्री ने टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में सीएसआर मद से डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराने हेतु कोटक महिंद्रा बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी मिलेगा। साथ ही नगर निकायों की वेबसाइटों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप पारदर्शी, सरल एवं प्रभावी सेवाएँ सुनिश्चित होंगी, जिससे जनता का विश्वास और अधिक सुदृढ़ होगा।
कार्यक्रम का संचालन जिलाधिकारी मनीष कुमार ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद सामंत, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, कोटक महिंद्रा बैंक के सीएसआर कंसलटेंट शोभित अग्रवाल, मुख्यमंत्री ज्ञान केन्द्रों के छात्र-छात्राएं, उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

