उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

कल बग्वाल में प्रतिभाग करेंगे सीएम धामी, चम्पावत व टनकपुर में रक्षाबंधन कार्यक्रम में भी होंगे शामिल, चम्पावत में सीएम कैंप कार्यालय का करेंगे शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शुक्रवार को देवीधुरा के मां बाराही धाम में आयोजित होने वाली सुप्रसिद्ध बग्वाल में प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही वे शनिवार को चम्पावत के गोरल चौड़ मैदान व टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम धामी अपने दौरे के दौरान चम्पावत में अपने कैंप कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे। साथ ही पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के घर जाकर उनकी माता जी के निधन पर शोक जताएंगे। साथ ही ढकना बडोला के शहीद विनीत चौड़ाकोटी के घर जाकर परिजनों से भेंट करेंगे। सीएम के कार्यक्रमों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता व प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं
जिला मुख्यालय चंपावत स्थित गोरलचोड़ मैदान में आगामी 13 अगस्त को रक्षाबंधन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवम विभागीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल में मंच निर्माण, पेयजल, सफाई आदि की व्यवस्था यथासमय दूरस्थ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। बैठक में पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष निर्मला अधिकारी, नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री केएस ब्रजवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश महराना, सुंदर बोहरा, भाजपा नेता शंकर पांडेय, गोविन्द सामंत आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को जनपद चम्पावत के दो दिवसीय भ्रमण पर पंहुच रहे हैं। दिनांक 12 अगस्त को मुख्यमंत्री मां वाराही धाम देवीधुरा में होने वाली बगवाल में प्रतिभाग करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दिनांक 12 अगस्त को खटीमा से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 12ः15 बजे जीआईसी देवीधुरा के हेलीपैड में पंहुचेंगे। 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक मुख्यमंत्री मां वाराही धाम मंदिर परिसर में आयोजित बगवाल में प्रतिभाग करेंगे। उसके उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 3ः05 बजे देवीधुरा से हैलिकॉप्टर से प्रस्थान कर 3ः20 बजे ग्राम बिशुंग लोहाघाट पहुचेंगे, जहां लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल की मां के निधन पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 4ः20 बजे चंपावत हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस चंपावत से अपराह्न 4ः30 बजे से नगर निकायों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 5ः30 शहीद विनीत चौड़ाकोटी के परिजनों से ढकना बडोला में मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री दिनांक 13 अगस्त को पूर्वान्ह 10ः30 बजे चंपावत में सीएम कैंप कार्यालय चंपावत का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत गोरलचौड़ मैदान में 11 बजे से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री कार से टनकपुर जाएंगे और अपरान्ह तीन बजे टनकपुर के गांधी मैदान में रक्षाबंधन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 5ः30 बजे हैलीकॉप्टर से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।