उत्तराखण्डजनपद चम्पावतराजनीति

बनबसा से शुरू हुआ सीएम धामी का रोड शो, नामांकन से पूर्व की वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना

Ad
ख़बर शेयर करें -




चम्पावत। उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी नामांकन कराने के लिए बनबसा से निकल चुके हैं। वे बनबसा से रोड शो करते हुए चम्पावत पहुंचेंगे। पूर्व विधायक व चुनाव संयोजक कैलाश गहतोड़ी व तमाम भाजपा नेताओं के साथ उनका काफिला बनबसा से रवाना हो गया है। इससे पहले सीएम धामी ने सपत्निक बनखंडी महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना की और जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘मैं चंपावत की जनता का आभारी हूं कि उन्होंने आम चुनाव में यहां से कैलाश सिंह गहतोड़ी को प्रचंड बहुमत से जिताया था। उन्होंने आग्रह किया कि मैं इस क्षेत्र से अब प्रतिनिधित्व करूं। मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। आज मैं बनखंडी महादेव के प्रांगण में हूं। सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से मैं चम्पावत क्षेत्र की सेवा करने के लिए तैयार हूं।’

Ad
Image
Image
बनबसा में सैनिक चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते सीएम पुष्कर सिंह धामी।
Ad