टनकपुरस्वास्थ

टनकपुर # सीएमओ ने किया आक्सीजन जनरेशन प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने यहां संयुक्त चिकित्सालय परिसर में पीएम केयर फंड से बनने वाले आक्सीजन जनरेशन प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सीएमओ ने प्लांट के भवन की आधारशिला रखते हुए निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि प्लांट तैयार हो जाने पर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो पाएगी। साथ ही इससे अस्पताल में मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिल सकेगा। सीएमओ ने बताया कि आक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्षमता 500 एलपीएम होगी। हाईट्स संस्था प्लांट लगा रही है, जबकि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सिविल वर्क करेगा। उन्होंने कहा कि पर्याप्त बिजली की आपूर्ति के लिए थ्रीफेस लाइन बिछाकर 125 केवी का जनरेटर लगाया जाएगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 15 अगस्त तक गुणवत्ता के साथ सिविल वर्क पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डा.एचएस ह्यांकी, डा.हेमंत शर्मा, डा.उमर के अलावा चिकित्सालय के तमाम कर्मचारी भी मौजूद रहे। बाद में सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था और दवाओं की स्थित के बारे में जानकारी हासिल की।

Ad
Ad