टनकपुर में अग्निशमन सप्ताह शुरू, सीओ शिवराज सिंह राणा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन रैली को किया रवाना

टनकपुर/चम्पावत। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा व अग्निशमन स्टेशन प्रभारी अमर सिंह अधिकारी ने समस्त स्टाफ के साथ अग्नि घटनाओं के अंतर्गत शहीद हुए कर्मचारियों को याद कर दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद सीओ शिवराज सिंह राणा ने समस्त अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर टनकपुर व बनबसा के लिए रवाना किया। स्टेशन प्रभारी अमर सिंह अधिकारी व टीम द्वारा समस्त नागरिकों को अग्नि दुर्घटनाओंबचाव की कारी व उपाय बताए गए। मालूम हो कि बताया गया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज पर आग लगने पर उसे बुझाने में अग्निशमन दल के 66 सदस्यों ने अपनी जान की आहुति दी थी। उन्हीं की याद में अग्निसमन दिवस व सप्ताह मनाया जाता है।

