टनकपुर : परिवहन कर अधिकारी के निधन पर शोक जताया
 
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर के ARTO (सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय) के परिवहन कर अधिकारी शांति प्रसाद का हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार कल 18 सितंबर को बनबसा किया गया।
मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के भागीचौड़ा के शांति प्रसाद (55) बीते ढाई साल से टनकपुर परिवहन विभाग में परिवहन कर अधिकारी थे। इस वक्त वे वर्तमान में अपने खटीमा स्थिति मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। पिछले कुछ समय से बीमार थे और हल्द्वानी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान कल 18 सितंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन पर एआरटीओ कार्यालय में शोक की लहर छा गई। ARTO कार्यालय के अधिकारी-कर्मियों ने शोक जताया। श्रद्धांजलि देने वालों में ARTO सुरेंद्र सिंह, मनोज बगोरिया, प्रमोद चौधरी आनंद बिष्ट, रोहित कुमार, राजेंद्र प्रसाद, नवीन भट्ट सहित तमाम कर्मचारी शामिल थे।
 


 
			 
	 
	 
	 
	 
	 
							 
							