उत्तराखण्ड

कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे युवाओं की मदद को आगे आए कांग्रेसी विधायक, सौंपा 21 हजार का चेक

Ad
ख़बर शेयर करें -

खटीमा। भारत सरकार की अग्निपथ योजना लागू होने के बाद भारतीय सेना की ओर से निरस्त की गई भर्ती के खिलाफ युवा संगठन के आंदोलन को कांग्रेस विधायकों ने समर्थन दिया है। कोर्ट में याचिका दायर कर लड़ाई लड़ रहे युवा संगठन को खटीमा विधायक भुवन कापड़ी एवं द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट ने मिलकर 21 हजार रुपये की राशि प्रदान की।
भारतीय सेना की ओर से अग्निपथ योजना लागू होने पर सेना में भर्ती को निरस्त कर दिया गया था। इसके खिलाफ युवा संगठन के युवाओं ने कोर्ट में याचिका दायर की है। इन युवाओं को अपने हक की लड़ाई लड़ने में सहयोग के लिए कांग्रेस विधायक दल ने पूर्व में बैठक की थी और तय किया था कि छात्रों व बेरोजगार युवाओं की ओर से रोजगार के लिए जो लड़ाई लड़ी जा रही है उसके लिए प्रत्येक विधायक दस-दस हजार की आर्थिक सहायता करेंगे। इसी के तहत खटीमा विधायक उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व द्वाराहाट के विधायक बिष्ट ने 21 हजार की राशि का चेक संगठन के युवक सूरज कुमार को सौंपा। विधायक कापड़ी ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए। आज युवा बेरोजगार हैं। बताया कि द्वाराहाट के विधायक बिष्ट ने भी युवाओं को सहयोग दिया है। इस मौके पर कुंदन सिंह चड्डा, सुखविंदर सिंह, रोहित सिंह, युगल आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad