लोहाघाट में कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन, उत्तराखंड के नव निर्माण और पर्वतीय क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दों पर की चर्चा
चम्पावत। लोहाघाट में कांग्रेस कमेटी की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के नेताओं ने उत्तराखंड के नव निर्माण और पर्वतीय क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। शुक्रवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘प्रतिज्ञा पथ पर उत्तराखंड’ के घोषणा पत्र के सुझावों पर गहन चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए स्पष्ट नीति बनाने, हर एक व्यक्ति को रोजगार गारंटी देने, कृषि उपज व्यापारिक फसलों का न्यूनतम समर्थन घोषित करने, उपज की खरीद के लिए हर ब्लॉक में खरीद केन्द्र खोलने आदि पर जोर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को उत्तराखंड में लाकर आम जन की भावनाओं मूर्त रूप देने का संकल्प लिया। संचालन कविराज मौनी ने किया। गोष्ठी में भगीरथ भट्ट, योगेश मेहता, नवीन मुरारी, प्रह्लाद सिंह अधिकारी, प्रकाश माहरा, सरिता अधिकारी, मुन्ना ढेक, खीमानंद बिनवाल, विमला माहरा, चतुर सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।