कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विधायक नैनवाल पर लगाया राजनैतिक माहौल बिगाड़ने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

रानीखेत। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, करन माहरा ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल पर पूर्व में उनके द्वारा स्वीकृत योजनाओं का झूठा श्रेय लेने और क्षेत्र में राजनैतिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि भाजपा के विधायक खीज निकालने के लिए कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं।
माहरा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं का फीता प्रमोद नैनवाल काट रहे हैं। चिकित्सालय की हालत खराब है। भाजपा अपनी अंदरूनी लड़ाई में कांग्रेस को घसीट रही है जो कि हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि विधायक जो भी आरोप लगा रहे हैं, उन्हें सिद्ध करें, नहीं तो वह कार्रवाई को भी तैयार रहें। करन माहरा ने कहा कि क्षेत्र का विकास लड़ाई झगड़े से कभी नहीं होता। विवादों से दूर रहकर विधायक को जनादेश का पालन करना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पिछले दो सालों में क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप है। उनके समय स्वीकृत कार्यों का झूठा श्रेय वर्तमान विधायक ले रहे हैं। विधायक का नाता केवल लड़ाई झगड़े तक सीमित होकर रह गया है। हर किसी को नोटिस की धमकी दी जा रही है। उनके पास भी न्यायालय के दरवाजे खुले हुए हैं। ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। विधायक के भाई और उन्हीं की पार्टी के प्रधान के बीच मारपीट का मामला जग जाहिर है, लेकिन पुतले विपक्षी पार्टी के जलाए जाते हैं, जो कि समझ से परे है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि एक युवती ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप विधायक पर लगाया, लेकिन विधायक के लोग इसे सुनियोजित बता उनका नाम उछाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक प्रमोद नैनवाल अगर जमीन कब्जाने के प्रकरण में निर्दोष हैं, तो स्वयं मामले की जांच के लिए जनपद के एसएसपी और राजस्व अधिकारियों से इसकी पहल करें। उन्होंने कहा कि जमीन घेरने के मामले में विधायक प्रमोद नैनवाल एससी एसटी के झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देते हैं।
भतरौंजखान में धड़ल्ले से भवन निर्माण की सामग्री सड़क के पास डाल दी जा रही है। पूरे क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना हुआ है। माहरा ने कहा कि रानीखेत अस्पताल की हालत खराब है। अस्पताल में पानी, आक्सीजन की व्यवस्था मेरे कार्यकाल में हुई। आक्सीजन प्लांट रानीखेत और भिकियासैंण में लगाया, लेकिन विधायक का ध्यान विकास कार्यों की तरफ नहीं है। उन्होंने कहा कि रानीखेत में देवीढूंगा योजना में पानी बहुत कम हो गया है। आज उनके कार्यकाल में लगे ट्यूबवेल नगर में लोगों की प्यास बुझाने में सहायक बने हुए हैं।
