कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका दुष्यंत गौतम का पुतला
अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा देने की उठाई मांग
लोहाघाट/चम्पावत। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बुधवार को कालू सिंह माहरा चौराहे पर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा देने की जोरदार मांग उठाई।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ‘अंकिता को न्याय दो, दोषियों को फांसी दो’ जैसे नारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा में पूरी तरह विफल साबित हुई है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक अंकिता को पूर्ण न्याय नहीं मिलता, कांग्रेस का आंदोलन थमेगा नहीं। पुतला दहन करने वालों में सुरेश ढेक, आनंद धौनी, नवीन जोशी, लोकेश पांडेय, अजय गोरखा, अशोक सिंह, सचिन माहरा, अनिल कुमार, महेश फर्त्याल, विपिन ढेक, हरीश राय, सोनू भट्ट, सोनम सिंह बोहरा, अजय सिंह अधिकारी आदि शामिल रहे।

