कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चम्पावत व टनकपुर में फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, उठाई ये मांग


चम्पावत। कुम्भ मेले में हुए कोरोना टैस्टिंग किट रिपोर्ट फर्जीवाड़े में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आहृवान पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष पूरन कठायत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से मोटर स्टेशन तक जुलूस निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। इसके बाद मोटर स्टेशन में प्रदेश की तीरथ सरकार का पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष कठायत की अध्यक्षता में मोटर स्टेशन पर हुई सभा में कांग्रेस जनों ने कहा भाजपा सरकार में कुम्भ मेले का आयोजन हो ओर भ्रष्टाचार ना हो ऐसा ऐसा असम्भव है। भाजपा के शासन में कुम्भ मेले का आयोजन हुआ तो जांच पर जांचें बैठी हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं की कारगुजारियां आज भी सरकारी फाइलों में बंद पड़ी हैं। कहा कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र और वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ रावत किसके कार्यकाल में ये घोटाला हुआ उसको लेकर सार्वजनिक बयान दे रहे हैं। भाजपा नेतृत्व चुप्पी साधे बैठा है। कुम्भ मेले में कोरोना टैस्टिंग किट फर्जीवाड़े का मुख्य शरत पंत के तार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जुड़े हैं, जिस कारण सरकार जांच करने से कतरा रही है। अब तो केवल हाईकोर्ट के सीटिंग जज की जांच ही सत्य को सामने ला सकती है। पुतला फूंकने वालों में भगीरथ भट्ट वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस, प्रकाश बोहरा ब्लॉक अध्यक्ष, हरगोविंद बोहरा प्रदेश महासचिव सेवादल, हरीश चौधरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, सूरज प्रहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष, मोहन जोशी, श्याम कार्की, सुधीर साह, प्रकाश माहरा विधानसभा अध्यक्ष, चिराग फर्त्याल प्रदेश सयुंक्त सचिव युकां, आशा टम्टा, रमेश उप्रेती, खीमानंद बिनवाल, छत्र सिंह कठायत, अशोक कार्की, नीरज पांडेय, ललित देव, धीरज नेगी, बालादत्त थ्वाल, जगदीश जोशी आदि मौजूद रहे।


टनकपुर। प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर रविवार को पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। कांग्रेसजन हरिद्वार कुंभ में हुए कौरोना टेस्टिंग किट घोटाले की जांच कराए जाने की मांग कर रहे थे। साथ ही दोषियों को सजा दिलाने की मांग उठा रहे थे। पुतला स्टेशन रोड पर फूंका गया। प्रदर्शन में अनिल चौधरी पिंकी कांग्रेस नगर अध्यक्ष, गोपाल बिष्ट, भैरव दत्त जोशी, गजेंद्र पाल, नरेश सकारी, अशोक मुरारी, मोहन सिंह, सतीश पांडे, कमल पंत, शंकर पाल, बच्ची सिंह महर, फैसल सिद्दीकी, सूरज बोहरा, इंद्रदेव विश्वकर्मा, मुवश्शिर अली, नीरज मिश्रा, दीपक नाथ, संजय अग्रवाल, श्याम कुमार, रूपेश कुमार, सौरभ गिरी, अरुण राणा, राजकिशोर लल्ला, नवीन बोहरा, शहरोज हुसैन, जावेद हुसैन, सुल्तान मिर्जा आदि शामिल रहे।
