लोहाघाट : मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
लोहाघाट/चम्पावत। मनरेगा का नाम और कई प्रावधान बदलने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में लोहाघाट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। गांधी चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि 2005 से शुरू मनरेगा देश के ग्रामीण गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने की एक ऐतिहासिक योजना है। इसका नाम और प्रारूप बदलना यूपीए सरकार की उपलब्धि को मिटाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि मनरेगा ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर दिए हैं। जिससे करोड़ों लोगों को आजीविका मिल रही है, लेकिन भाजपा सरकार ने इसका नाम और प्रारुप बदलकर ग्रामीण जनता के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरना देने वालों में शैलेंद्र राय, लोकेश पांडेय, पवन ढेक, राहुल कुमार, कल्याण सिंह अधिकारी, प्रहलाद सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह ढेक, गोविंद सिंह, अजय गोरखा, अनिल कुमार, सुभाष ढेक, रोहित सिंह बिष्ट, सचिन सिंह माहरा, हरीश राय, नवीन करायत, जीवन बिष्ट, ललित साह, सोनम सिंह बोहरा आदि शामिल रहे।

