बड़ी खबर # लोहाघाट में कांग्रेस के युवा नेता ने दो बड़े नेताओं पर लगाया अभद्रता व धमकाने का आरोप
चम्पावत। लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में दो धड़ों में बंट चुकी कांग्रेस में टकराव की स्थिति दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। यह सियासी टकराव हिंसक रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। कार्यकर्ताओं में मारपीट तक की नौबत आ गई है। अब युवक कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव चिराग फर्त्याल के साथ अभद्रता और धमकाने का आरोप लगा है। मारने की धमकी देने के आरोप किसी दूसरे दल पर नहीं, बल्कि पार्टी के ही जिम्मेदार और वरिष्ठ नेताओं पर लगे हैं। संयुक्त सचिव ने लोहाघट थाने में दो नेताओं के खिलाफ तहरीर दी है। युवक कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव का आरोप है कि 11 नवंबर को एक होटल में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के कार्यक्रम से कुछ देर पहले पार्टी के ही दो बड़े नेताओं ने अभद्रता कर धमकाया। बताया कि पार्टी के दूसरे नेता के पक्ष में नारेबाजी करने पर मारने की चेतावनी भी दी। तहरीर में होटल स्वामी के अलावा जिला पंचायत में जिम्मेदार ओहदे पर रह चुके एक प्रतिनिधि का नाम है। फर्त्याल ने 14 नवंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल में भी शिकायत दर्ज करवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा है कि चिराग फर्त्याल ने कांग्रेस से जुड़े एक बड़े नेता और एक होटल स्वामी के खिलाफ लोहाघाट थाने में तहरीर दी है। मामले की जांच कराई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा अन्य स्रोतों से सत्यता का पता लगाया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।
लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में दो माह में हुए विवाद
14 सितंबर – बाराकोट में पार्टी के दो धड़ों में टकराव, फायर झोंकने का आरोप।
29 सितंबर – देवीधुरा में एनएसयूआई और आम आदमी पार्टी के बीच मारपीट, दोनों पक्षों की ओर से दर्ज हुआ मुकदमा।
11 नवंबर – लोहाघाट में युकां के प्रदेश संयुक्त सचिव से कांग्रेस के ही दो नेताओं पर अभद्रता और धमकाने का आरोप।
टिकट के लिए हो रहा शक्ति प्रदर्शन बढ़ा रहा टकराव व तल्खी
चम्पावत। लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में सियासी दलों में मारपीट या विवाद की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। ये विवाद कांग्रेस के दो धड़ों के बीच हो रहा है। दोनों धड़े विधानसभा चुनाव में टिकट की चाहत रखते हैं। इसके लिए सियासी दांवपेंचों के अलावा पार्टी के भीतर के विरोधियों को मनाने की कवायद से लेकर न मानने पर विवाद की भी नौबत आ रही है।
वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने लोहाघाट सीट कांटे के मुकाबले में जीती थी। भाजपा के पूरन सिंह फर्त्याल ने कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी को मात्र 834 वोटों से शिकस्त दी थी। इस बार भी खुशाल टिकट के सबसे मजबूत दावेदार हैं लेकिन दूसरे दावेदार कांग्रेेस प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य इंजीनियर प्रशांत वर्मा भी ताकत झोंके हैं। उन्हें पूर्व कैबिनेट मंत्री और लोहाघाट से दो बार विधायक रहे महेंद्र सिंह माहरा का समर्थन है। पिछले चुनाव में मोदी लहर के बावजूद जबर्दस्त टक्कर देना अधिकारी के पक्ष में है, तो वहीं मददगार और मिलनसार छवि वर्मा की ताकत है। टिकट पाने को हो रहा यह शक्ति प्रदर्शन कांग्रेस की खींचतान को बढ़ा कर रिश्तों में भी खटास ला रहा है।