कांग्रेसियों ने टनकपुर में भी फूंका सांसद कश्यप का पुतला

टनकपुर। यूपी के आंवला से भाजपा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा जागेश्वर धाम के पुजारी तथा मंदिर समिति के लोगों के साथ की गई अभद्रता व गाली गलौज के विरोध में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व में सांसद का पुतला फूंका। सभी ने भाजपा सरकार से सांसद की सदस्यता तत्काल रद्द करने की मांग की। कहा कि भाजपा सरकार को जागेश्वर धाम के पुजारी व मंदिर समिति से माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में गोपाल बिष्ट, अशोक मुरारी, देवेंद्र सिंह, शंकर पाल, गजेंद्र पाल, भैरव दत्त जोशी, मुस्तफा हसन, सतीश पांडे, सूरज बोहरा, दीप मोहन तिवारी, आसिफ खान, दीपक नाथ, गिरीश नारियल, नंदू सक्सेना, नीरज मिश्रा, आनंद यादव, भूपेंद्र चंद्र, जावेद सिद्दीकी, रूपेश कुमार, इरशाद, शिव शंकर गिरी, संजय मिश्रा, दीपक पांडे, चंदन बिष्ट, अंकित बाल्मीकि, आकाश कुमार, रवि कुमार, रोमन सिंह, रोहित उप्रेती आदि शामिल रहे।
