टनकपुर : भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदारों ने डीएम को ज्ञापन भेजा
टनकपुर/चम्पावत। नगर पालिका के ठेकेदारों ने लंबित पड़े भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर ठेकेदारों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। शत्रुघ्न कोठारी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे ठेकेदारों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा।
ज्ञापन में ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि बीते 6 माह से एक साल पूर्व तक की निविदाओं के कार्यों को पूरा किए जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान में देरी से उन्हें आर्थिक परेशानी के अलावा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ रही है। ठेकेदारों ने कहा कि एक दिन पूर्व 7 अगस्त को इसी मामले में वे टनकपुर स्थित सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल से मिले थे। जहां से उन्हें पालिकाध्यक्ष से मिलने की सलाह दी गई, लेकिन मामले के समाधान के बजाय पालिकाध्यक्ष और उनके पिता ने अमर्यादित व्यवहार किया।
ठेकेदारों ने तुरंत भुगतान कराने के अलावा एक खास सफाई ठेकेदार की निविदा को बगैर किसी सार्वजनिक सूचना के बढ़ाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि चेयरमैन पालिका कार्यालय के बजाय कैंप कार्यालय से काम का संचालन कर रहे हैं, इससे शासकीय फाइलों के गुम होने, छेड़ाछाड़ होने या दुरुपयोग की आशंका बनी रहती है। पालिका परिसर की सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित रखने की भी मांग की गई है। ज्ञापन में पंजीकृत ठेकेदार दीपक सिंह महर, शत्रुघ्र कोठारी, धीरज सिंह भंडारी, टीकाराम खर्कवाल, सोमनाथ सिंह, प्रेम सिंह, उत्तरांचल कंस्ट्रक्शन और मां पूर्णागिरि बिल्डकॉन के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं। वहीं पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने अभद्रता के आरोपों को नकारा है।
डीएम ने ईओ को दिए तत्काल भुगतान करने के निर्देश
चम्पावत। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर की नगर पालिका के ठेकेदारों के लटके भुगतान के मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। इसे लेकर ठेकेदारों ने शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा था। ज्ञापन में ठेकेदारों ने 6 माह से एक साल पूर्व के कार्यों को पूरा किए जाने के बावजूद भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था।
मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार ने नगरपालिका को बेवजह भुगतान नहीं लटकाने और ठेकेदारों के तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए। इस हिदायत के बाद नगरपालिका प्रशासन सक्रिय हुआ। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि ठेकेदारों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी 30 ठेकेदारों का भुगतान इसी माह कर दिया जाएगा।
