नवीनतम

संविदा चालकों ने लोकसभा चुनाव के मानदेय भुगतान की मांग उठाई

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। संविदा आउट सोर्स वाहन चालक संघ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भेज कर लोकसभा चुनाव के मानदेय का भुगतान करने की मांग की है। संगठन जिलाध्यक्ष दीपक कुमार और महामंत्री रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में चम्पावत के सभी विभागों और निगमों के चालकों को निर्वाचन संपन्न कराने का दायित्व दिया था। इस दौरान कुछ वाहन चालकों के मानदेय का भुगतान किया गया, लेकिन कई चालकों का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है। बताया कि इस संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से लिखित और मौखिक रूप से मानदेय दिलाने की मांग की गई, लेकिन निर्वाचन कार्यालय ने शासन से आदेश आने के बाद भुगतान करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने ज्ञापन में अधीनस्थों को आदेश देकर वाहन चालकों का भुगतान दिलाने की गुहार लगाई। ज्ञापन भेजने वालों में उमेश गहतोड़ी, दिनेश चौबे, गोविन्द सिंह ढेक, मुकेश खर्कवाल, अम्बा दत्त तिवारी, राकेश मुरारी, रवि जोशी, भास्कर दत्त, महेश आदि शामिल रहे।