चंपावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, टनकपुर में दीक्षान्त समारोह का आयोजन घूमधाम से किया गया। समारोह में आई०टी०आई० में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये। विपिन कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए अपने हुनर को निखारकर देश को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों के लिए संसाधनो की कमी को दूर करने में मदद का आश्वसासन दिया।

विशिष्ट अतिथि कलावती कापड़ी ने प्रशिक्षणार्थियों से मेहनत से कार्य करते हुए भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करने की अपील की। संस्थान की प्रधानाचार्य उमा जोशी ने अध्यक्षता करते हुए प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उपस्थित अतिथियों एसं संस्थान के समस्त कार्मिकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उमा रावत, गिरीश जोशी, दीपक कलौनी, आशीष कुमार, सुनील कुमार, प्रेम रावत, विनोद जोशी, उमेश गड़कोटी, मोहन जोशी, परवेज आलम, हरीश चन्द्र, मंजू आर्या, दिनेश पन्त, शबीना बी, किरन तिवारी, नवल किशोर ओली, निर्मला नेगी, विनोद सिंह राणा, अरुण कुमार सहित समस्त कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय नेगी एवं नितिन शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया।