उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

देहरादून में मकान मालिक के घर पर चोरी करने वाला दंपति गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून में मकान मालिक के घर में आभूषण चोरी करने वाले आरोपी किराएदार दंपति को धूलकोट तिराहा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपए के चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं। आरोपियों ने मकान किराए पर लेने के 5 दिन के बाद ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दून पुलिस के आम जनता से अपील की है कि मकान किराए पर देने से पहले पूरी जानकारी कर लें और आवश्यक दस्तावेज लेकर सत्यापन कराएं।
प्रेमनगर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि दंपत्ति की गिरफ्तारी के लिए प्रेमनगर थाने से पुलिस टीम का गठन किया गया था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि किराएदार दंपत्ति रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाला है, जो घटना के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर छिपते फिर रहे हैं। आखिरकार पुलिस की टीम ने आरोपी दंपति नीरज लाल और उसकी पत्नी को धूलकोट तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।