खेलनवीनतम

Cricket World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप जीता, फाइनल में भारत को छह विकेट से हराया; हेड का शतक

ख़बर शेयर करें -
Photo courtesy ICC

क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रविवार (19 नवंबर) को खेले गए खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 241 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर जीत दर्ज की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। कमिंस के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के निर्णय को सही भी साबित किया। भारतीय टीम को 240 रनों के स्कोर पर रोकने में सफलता हासिल की। मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट तो हेजलवुड और कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए। भारत के लिए सबसे अधिक केएल राहुल ने 64 और विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और मात्र 47 रन के अंदर 3 विकेट गवा दिए लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड के शतक (137) और मध्यक्रम के बल्लेबाज लाबूशेन के अर्धशतक (58) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया।

Photo courtesy ICC