जनपद चम्पावत

चम्पावत में बनेगा क्रिटिकल केअर ब्लॉक, डीएम ने चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में किए जा रहे सुधारों के क्रम में जिला मुख्यालय में क्रिटिकल केअर ब्लॉक का निर्माण होने जा रहा है। इसको लेकर शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शनिवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी ने क्रिटिकल केयर सेंटर के लिए जिला चिकित्सालय के पीछे चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय के समीप 1550 वर्ग मीटर भूमि को चिह्नित कर लिया गया है। जिसका प्रस्ताव तैयार का शासन को भेज दिया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग से क्रिटिकल केयर ब्लॉक तक चौड़ी सड़क बनाए जाने के साथ ही क्रिटीकल केयर ब्लॉक व जिला चिकित्सालय भवन का आपसी संपर्क हो, इसे भी प्रस्ताव में सामिल किया जाए, ताकि भविष्य में मरीज व चिकित्सक को सेन्टर तक आने व ले जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शनिवार को ही जिला मुख्यालय में विकास खंड कार्यालय के समीप तहसील कार्यालय भवन के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को शीघ्र ही चयनित भूमि का सीमांकन कर राजस्व परिषद व शासन के मानकों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके और तहसील भवन का निर्माण शीघ्रता से हो सके। निरीक्षण के दौरान सीएमओ, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, एसीसएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय, राजस्व उपनिरीक्षक समेत अन्य मौजूद रहे।

Ad