चम्पावत में बारिश के बाद हुआ ठंड में इजाफा, टनकपुर में ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान
चम्पावत/टनकपुर। चम्पावत क्षेत्र में रविवार की सुबह हुई बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। शनिवार को होली के दिन भी सुबह के वक्त बारिश हुई। बाद में धूप खिल गई थी, लेकिन रविवार को सुबह बारिश होने के बाद अब आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिससे मार्च में भी खासी ठंड महसूस की जा रही है।
बीती रात और आज 16 मार्च की सुबह जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक चम्पावत जिले के अधिकांश पहाड़ी हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट हुई। पिछले 24 घंटों में चम्पावत में 3.50, लोहाघाट में 3, पाटी में 1 और बनबसा में 4 मिमी बारिश दर्ज हुई। चम्पावत का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं माना जा रहा है कि कल 17 मार्च से मौसम सामान्य हो जाएगा।
वहीं रविवार की सुबह 8 बजे से टनकपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हुई। लगभग 30 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से काश्तकारों की फसलों व सब्जियों को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है।


