गांधी जयंती पर चम्पावत व लोहाघाट में हुआ क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन, जानें कौन कौन बना विजेता
चम्पावत। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर खेल विभाग के तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। दौड़ रोडवेज बस अड्डे से शुरू हुई, जो ललुआपानी होते हुए वापस रोडवेज बस अड्डे में संपन्न हुई।
जूनियर बालक वर्ग 04 किमी दौड़ में मयंक ठाकुर, राकेश सिंह, सोनू सिंह रावत, आरुष सिंह, श्याम सिंह, दीपांशु जोशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम तथा छठे स्थान पर रहे। वहीं ओपन बालिका वर्ग 5 किमी की दौड़ में सोनी बोरा, उषा थ्वाल, अनीशा चौधरी, भावना चौधरी, लक्ष्मी रावत व शिवानी रावत क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम तथा छठे स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त ओपन पुरुष वर्ग 10 किमी की दौड़ में पंकज सिंह बोरा, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, गिरधर सिंह, राहुल गिरी व तनुज बोहरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम तथा छठे स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
वही लोहाघाट में पुरुष ओपन वर्ग में प्रथम स्थान गौरव नाथ, द्वितीय मयंक अधिकारी, तृतीय मनोज बिष्ट, चतुर्थ अमित, पंचम निखिल ओली, छठा स्थान राहुल सिंह ने प्राप्त किया। महिला ओपन वर्ग में प्रथम स्थान प्रियंका धोनी, द्वितीय स्थान जानकी रावल, तृतीय स्थान कृतिका चतुर्थ प्रियंका, पंचम प्रिया एवं छठा स्थान कमला धौनी ने प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान आयुष कुमार, द्वितीय देवेश बोहरा, तृतीय नैतिक करायत,चतुर्थ लवी जोशी, पंचम मनीष चौबे एवं छठा स्थान अमन मेहरा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन गोविंद बोरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर चम्पावत में जिला अध्यक्ष भाजयुमो गौरव पांडे, यातायात निरीक्षक हयात सिंह, उप निरीक्षक बीएस बिष्ट, राधिका भंडारी, मुकेश टम्टा, अमित वर्मा, कविता नेगी, चंदन सिंह अधिकारी, हरीश जोशी सुनील जोशी, मुन्ना राय, कमल सिंह, कृष्ण कुमार, प्रभास मेहता सहित छात्र छात्राएं तथा लोहाघाट में चंद्रशेखर ओली, विवेक ओली, नरेंद्र अधिकारी, प्रदीप बोरा, आनंद सिंह अधिकारी, मोहन सिंह राणा, मनमोहन सिंह डांगी श्री नितेश ढेक, दीपक अधिकारी आदि अन्य मौजुद रहे।